Past Continuous Tense in Hindi with Definition, Rules & Examples

आज के इस आर्टिकल में हम Past Tense के दूसरे प्रकार पास्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पढ़ेंगे। इस आर्टिकल से पहले हमने पास्ट टेंस का पहला प्रकार Simple Past Tense के बारे में पढ़ा था।

अगर आपने सिंपल पास्ट टेंस के बारे में अभी तक नहीं पढ़ा है तो आप पहले उसे पढ़िए जिससे की आपको पास्ट टेंस को समझने में बहुत हेल्प मिलेगी।

Past Continuous Tense या Past Imperfect Tense यह दोनों एक ही है बस इनके दो नाम हैं, जो की पास्ट टेंस के दूसरे प्रकार हैं।

इस आर्टिकल में हम Past Continuous Tense के परिभाषा (Definition), इसे बनाने का Formula या Rules और इनके कुछ उदहारण (Examples) के बारे में पुरे आसान भाषा में पढ़ेंगे।

अगर आप इस आर्टिकल को अच्छी तरह से ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो आप आसानी से Past Imperfect Tense को समझ सकते हैं। तो अब ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हुए पढ़ना शुरू करते हैं।

Past Continuous (Imperfect) Tense in Hindi with Definition & Examples

Past Continuous Tense definition in English – That form of a verb which shows that an action was going on at some time in the past is said to be in the Past Continuous Tense.

Past Continuous Tense definition in Hindi – Verb का वह रूप जो दिखाता है की कोई कार्य Past में किसी समय जारी था, उसे Past Continuous Tense में कहा जाता हैं।

पहचान – हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे इत्यादि लगा रहता हैं।

1 . Affirmative Sentences Examples in Hindi and English

Past Imperfect Tense Structure / Formula – S + was/were + v4 + O + other word.

Past Continuous Tense Examples in Hindi to English –

मैं खा रहा था। – I was eating.

हमलोग पढ़ रहे थे। – We were reading.

तुम पढ़ रही थी। – You were reading.

आप सो रहे थे। – You were sleeping.

वह गाना गा रही थी। – She was singing a song.

मैं जा रहा था। – I was going.

राम भीख माँग रहा था। – Ram was begging.

मैं इंतजार कर रहा था। – I was waiting.

बच्चे सो रहे थे। – The children were sleeping.

वे लोग निरिक्षण कर रहे थे। – They were inspecting.

2 . Negative Sentences Examples in Hindi and English

Past Continuous Tense Structure / Formula – S + was/were + not + v4 + O + other word.

Past Imperfect Continuous Tense Examples Hindi to English –

मैं काम नहीं कर रहा था। – I was not doing work.

वे लोग नहीं पढ़ रहे थे। – They were not reading.

मैं झगड़ा नहीं कर रहा था। – I was not quarrelling.

हमलोग हँस नहीं रहे थे। – We were not laughing.

राम नहीं आ रहा था। – Ram was not coming.

कुत्ते नहीं भौंक रहे थे। – The dogs were not barking.

मैं नहीं जा रहा था। – I was not going.

आप सो नहीं रहे थे। – You were not sleeping.

हमलोग गा नहीं रहे थे। – We were not singing.

वे लोग कुछ नहीं कर रहे थे। – They were not doing anything.

3 . Interrogative Sentences Examples in Hindi and English –

Past Imperfect Tense Structure / Formula – Was/Were + S + v4 + O + Other word?

Past Continuous Tense Examples in Hindi to English –

क्या तुम खा रहे थे? – Were you eating?

क्या आप सो रहे थे? – Were you sleeping?

क्या सीता जा रही थी? – Was Sita going?

क्या मैं हो-हल्ला कर रहा था? – Was I making a noise?

क्या बच्चे रो रहे थे? – Were the children weeping?

क्या वह मेरा इंतजार नहीं कर रहा था? – Was he not waiting me?

क्या वह नहीं हँस रहा था ? – Was he not laughing?

क्या मैं खेलने नहीं जा रहा था? – Was I not going to play?

क्या वह दौड़ने नहीं जा रहा था? – Was he not going to run?

क्या तुम उसे पीटने नहीं जा रहे थे? – Were you not going to beat him?

Final Thoughts –

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने Past Continuous Tense या Past Imperfect Tense के बारे में पढ़ा।

मुझे विस्वास हैं की आपको पास्ट इम्पेर्फेक्ट टेंस के बारे में दी गयी हैं यह जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी।

अगर आप इस आर्टिकल Past Continuous Tense in Hindi के बारे में अपना सुझाव देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सुझाव हम तक पंहुचा सकते हैं।

All Types of Past Tense in Hindi –

Leave a Comment