Present Tense in Hindi | Definition, Types & Examples

आज के इस आर्टिकल में हम Tense के पहले प्रकार Present Tense (प्रेजेंट टेंस) के बारे में पढ़ेंगे। टेंस का इंग्लिश ग्रामर में बहुत अत्यधिक महत्व होता हैं।

हमारे इस ब्लॉग पर हमने अभी तक English Grammar में Parts of Speech (पार्ट्स ऑफ़ स्पीच) में Noun से लेकर Interjection तक पूरा अभी तक पढ़ लिया हैं।

आज का यह आर्टिकल प्रेजेंट टेंस के बारे शुरू करने से पहले हम एक बार “Tense” के तीनों प्रकार के बारे में जान लेते हैं।

Types of Tenses in Hindi –

1 . Present Tense (प्रेजेंट टेंस)

2 . Past Tense (पास्ट टेंस)

3 . Future Tense (फ्यूचर टेंस)

तो अब हम टेंस के पहले प्रकार Present Tense के बारे में पढ़ना शुरू करते हैं जिसमे हम इसका परिभाषा (Definition), प्रेजेंट टेंस के चारों प्रकार और कुछ Examples के बारे में जानेंगे।

प्रजेंट टेंस किसे कहते हैं। – Present Tense in Hindi

Present Tense in Hindi

Present Tense Definition in English – That form of a verb which refers to the present time is said to be in the Present Tense.

Present Tense Definition in Hindi – Verb का वह रूप जिससे वर्तमान समय (Present Time) का बोध होता हैं उसे Present Tense में कहा जाता हैं।

Types of Present Tense in Hindi

प्रेजेंट टेंस का चार प्रकार होते हैं जो की निम्नलिखित हैं –

A . Simple Present Tense or Present Indefinite Tense

B . Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense

C . Present Perfect Tense

D . Present Perfect Continuous Tense

A . Simple Present Tense or Present Indefinite Tense –

Simple Present Tense Examples Hindi to English –

1 . मैं खाता हूँ। – I eat.

2 . तुम घर नहीं जाते हो। – You do not go to house.

3 . क्या हमलोग गाना गाते हैं? – Do We sing a song?

4 . क्या वे लोग नहीं रोते हैं? – Do they not weep?
5 . वह क्यों हँसता हैं? – Why does he laugh?

👉 केवल सिंपल प्रेजेंट टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

B . Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense –

Present Continuous Tense Examples Hindi to English –

1 . मैं खा रहा हूँ। – I am eating.

2 . तुम घर नहीं जा रहे हो। – You are not going to house.
3 . क्या हमलोग गाना गा रहे हैं? – Are we singing a song?
4 . क्या वे लोग नहीं रो रहे हैं? – Are they not weeping?
5 . वह क्यों हँस रहा हैं? – Why is he laughing?

👉 केवल प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

C . Present Perfect Tense

Present Perfect Tense Examples Hindi to English –

1 . मैं खा चूका हूँ। – I have eaten?
2 . तुम घर नहीं जा चुके हो। – You have not gone to house.
3 . क्या हमलोग गाना गा चुके हैं? – Have we sung a song?
4 . क्या वे लोग नहीं रो चुके हैं? – Have they not wept?
5 . वह क्यों हँसा हैं? – Why has He laughed?

👉 केवल प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

D . Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Continuous Tense Examples Hindi to English –

1 . मैं खाता रहा हूँ। – I have been eating.
2 . तुम घर नहीं जाते रहे हो। – You have not been going to house.
3 . क्या हमलोग गाना गाते रहे हैं? – Have we been singing a song?
4 . क्या वे लोग नहीं रोते रहे हैं? – Have they not been weeping?
5 . वह क्यों हँसता रहा हैं? – Why has He been laughing?

👉 केवल प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के बारे में पूरी डिटेल्स में पढ़िए – Click Here

Final Thoughts –

तो दोस्तों आज के इस आर्टिक्ल में हमने Present Tense के बारे में पढ़ा। जिसमे हमने इसका परिभाषा (Definition), प्रेजेंट टेंस के प्रकार (Types of Present Tense) और कुछ उदाहरण (Examples) आदि के बारे में पढ़ा।

आपको आज का यह आर्टिकल Present Tense in Hindi (प्रेजेंट टेंस इन हिंदी) जरूर अच्छा लगा होगा।

अगर आप ऊपर बताये गए चारों Tenses के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो उसके नीचे दिए गए Click Here लिंक पर क्लिक करके उस टेंस के बारे जान सकते हैं।

Tense (टेंस) के अन्य दो प्रकार के बारे में भी पढ़िए –

Leave a Comment