प्रतिवेदन किसे कहते हैं। Prativedan in Hindi Grammar

हमने अपने पिछले हिंदी व्याकरण के आर्टिकल में भावार्थ लेखन (Bhavarth Lekhan) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की थी।

आज के इस Hindi Grammar के आर्टिकल में हम प्रतिवेदन (Prativedan) चैप्टर के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे।

Prativedan Kise Kahate Hain in Hindi Grammar

परिभाषा :- किसी विषय, घटना या प्रसंग की मुख्य-मुख्य बातों और कार्यों के क्रमबद्ध एवं संक्षिप्त विवरण को ‘प्रतिवेदन’ कहा जाता है। इससे कार्य की प्रगति, स्थिति और उसपर होनेवाले आय-व्यय का भी पता चलता है।

Prativedan Kaise Likhate Hain

प्रतिवेदन के संबंध में विशेष बातें :

1 . प्रतिवेदन में मुख्य-मुख्य बातें ही लिखी जानी चाहिए।

2 . प्रतिवेदन में मुख्य बातों को क्रमबद्ध तरीके से व्यक्त करना चाहिए।

3 . प्रतिवेदन संक्षिप्त होना चाहिए।

4 . सरल और स्पष्ट भाषा में प्रतिवेदन तैयार करना चाहिए।

5 . प्रतिवेदन में निजी बातें नहीं लिखी जानी चाहिए।

6 . प्रतिवेदन व्यक्तिगत संगठनात्मक (संस्थागत) और विवरणात्मक (मेला, सभा, खेलकूद, उत्सव) होते हैं।

प्रतिवेदन के उदाहरण –

विद्यालय में सरस्वती पूजा का प्रतिवेदन

हमारे विद्यालय में हर वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन होता है। हम सभी शिक्षक और छात्र इस उत्सव में हर्ष और उल्लास से भाग लेते हैं। इस पूजा को सभी मिल-जुलकर सम्पादित करते हैं। सर्वप्रथम मैं अपने छात्रों एवं सहयोगी शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ, जिनकी सहायता से यह उत्सव धूमधाम से पूर्ण हो सका है। विगत वर्ष से इस वर्ष की पूजा व्यवस्था कैसी रही यह विचारना आप बन्धुओं का दायित्व है। इस वर्ष इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें हमारे छात्रों एवं छात्राओं ने खुलकर भाग लिया है। इसके अलावे ग्रामीण कवि श्री वाणी’ जी ने भी इस अवसर पर अपनी सरस कविताओं से श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। सरस्वती की मूर्ति खरीदने में छात्रों की पसंद को विशेष स्थान दिया गया। प्रसाद वितरण में छात्रों को चन्दे के अनुसार प्रसाद देने की व्यवस्था की गई। मूर्ति विसर्जन का काम भी सुव्यवस्थित रूप से हुआ। इस वर्ष पूजा में 1800 रुपये हुई तथा कुल व्यय 1500 रुपये हुए। शेष बचे रुपये विद्यालय विकास कोश कुल आय में जमा कर दिए गए। अन्त में इस प्रतिवेदन को ध्यान से सुनने के लिए मैं आप सबको हार्दिक धन्यवाद देता हूँ।


अभ्यास :

1 . निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें :

(क) प्रतिवेदन का क्या अर्थ है ?

(ख) प्रतिवेदन के लिए किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए? (ग) विद्यालय के वार्षिक खेल-उत्सव के लिए एक प्रतिवेदन तैयार करें।

(घ) आपके विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस पर एक प्रतिवेदन तैयार करें।

Final Thoughts –

आप यह हिंदी व्याकरण के भागों को भी पढ़े –



Leave a Comment