NPA Full Form in Hindi – एनपीए क्या हैं और इसका फुल फॉर्म क्या होता हैं।

NPA क्या होता हैं।, NPA Ka Full Form in Hindi, Banking Sector में इस NPA का क्या अर्थ होता हैं आदि।

दोस्तों, अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पढ़िए जिसमे आपको एनपीए (NPA) के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

NPA शब्द का प्रयोग बैंकिंग सेक्टर में अधिकतर किया जाता हैं जिसमे की बैंक की तरफ से अकाउंट होल्डर को नोटिस भेजा जाता हैं की आपका Account अब NPA के अंतर्गत हो गया हैं।

यह भी पढ़े – WTO क्या होता हैं और इसका हिंदी और इंग्लिश में फुल फॉर्म क्या होता हैं।

दोस्तों अब हम आज का यह आर्टिकल NPA Kya Hota Hai को शुरू करते हैं। आप इसे पढ़ने के बाद नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये की आपको एनपीए के बारे में दी गयी यह जानकारी आपको कैसी लगी।

NPA Full Form in Hindi & English

  • NPA Full Form in English – Non-Performing Asset
  • NPA Full Form in Hindi – नॉन-परफार्मिंग एसेट
  • एनपीए का फुल फॉर्म हिंदी में – गैर निस्पंदकारी संपतियां

दोस्तों, जब कोई बैंक अकाउंट होल्डर Bank से लोन लेता हैं और लोन की राशि समय पर नहीं चूका पाता हैं तो वैसे अकाउंट को बैंक NPA Account घोसित कर देती हैं।

जिसमे लोन की रकम जमा करने की अवधि समाप्त होने के लगभग 90 दिन के बाद बैंक की तरफ से नोटिस भेज दिया जाता हैं।

जिसमे बताया जाता है की आप अपने लोन की राशि जल्द से जल्द चूका दीजिए अन्यथा बैंक आपके ऊपर अपनी आगे की कारवाई करेगी।

Final Thoughts –

आप यह फुल फॉर्म भी अवश्य पढ़े –

Leave a Comment