हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ सम्पूर्ण लिस्ट | Muhavare in Hindi

प्रमुख मुहावरे, कहावतें और उनके अर्थ (Hindi Muhavare)

बिजली की तरह टूट पड़ना (तेजी से आक्रमण करना) –  महाराणा प्रताप अकबर की सेना पर बिजली की तरह टूट पड़े।

भीगी बिल्ली बनना (भयभीत होना) –  श्याम शिक्षक के सामने भीगी बिल्ली बन के गिडगिराने लगता है।

जादू का असर होना (जल्दी प्रभाव होना) –  खेत में खाद डालने से पौधों पर जादू-सा असर होता है।

पानी फिर जाना (व्यर्थ जाना) –  बाढ़ आने पर किसानों के सारे किराए पर पानी फिर जाता है।

कायापलट होना (परिवर्तन होना) –  सहकारिता आंदोलन के द्वारा गावों की कायापलट हो जा सकती है।

Muhavare in Hindi with Meaning

Muhavare in Hindi

आंखों के आगे अंधेरा छाना (गहरा शोक होना) –  पुत्र की मृत्यु का समाचार सुनते ही उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया।

हवा में उड़ना (केवल कल्पना करना) – काम नहीं करने पर केवल हवा में उड़ने से सफलता नहीं मिलती है।

रंग लाना (सुधार होना) – धीरे-धीरे मोदी सरकार की नीति रंग ला रही है।

कुत्ते की मौत मरना (निकृष्ट मृत्यु) – कायर होने के कारण वह कुत्ते की मौत मारा।

काठ की हांडी (अस्थाई विश्वास) – झूठ बोलकर किसी को एक बार ठगा जा सकता है, पर काठ की हांडी बार-बार आग पर नहीं चढ़ती है।

Hindi Muhavare

उल्टी गंगा बहाना (विपरीत कार्य करना) – मेरा दोष निकालकर राम उल्टी गंगा बहा रहा है।

आसमान के तारे गिनना (कठिन कार्य) – पाकिस्तान के द्वारा भारत को पराजित करना आसमान के तारे गिनने की कोशिश करना है।

गड़े मुर्दे उखाड़ना (बीती हुई बातों को चर्चा करना) – तुम पुरानी बातों की चर्चा करके गड़े मुर्दे को उखाड़ना चाहते हो।

बाल की खाल खींचना (फालतू बहस करना) – वह हर बात में बाल की खाल खींचता है।

दम मारना (थोड़ा रुककर) – ठहरो, जरा थोड़ा दम मारने दो फिर काम करूंगा।

*********

छाती पर सांप लोटना (ईस्या से जलना) – दूसरे की उन्नति को देखकर ईस्यालु व्यक्ति की छाती पर सांप लोटने लगता है।

सुबह का चिराग होना (अंतिम अवस्था) – भूमिपतियों के लिए जमीन अब सुबह का चिराग के समान हो गया हैं।

आंख खुलना (ज्ञान होना) – राम की बातें सुनकर मेरी आंखें खुल गई।

नाक काटना (पराजित करना) – लड़ाई में शिवाजी ने मुगलों की नाक काट ली थी।

पीछे पड़ना (लगा रहना) – तुम्हारा दोस्त मेरे पीछे लगा हुआ रहता है।

Hindi Muhavare List in Hindi

चिराग तले अंधेरा (गुनी के पास अवगुण) – दिल्ली में हो रहे दंगों से पता चलता है कि चिराग तले ही अंधेरा है।

अंधेर नगरी (अनुचित न्याय) – जहां सत्य बोलने वाले को झूठा साबित किया जाता है, वह अंधेर नगरी हैं।

अधजल गगरी छलकत जाए (अधूरा ज्ञान अनर्थकारी) – वह पढ़ने में तो कमजोर है लेकिन हमेशा पढ़ाई की बातें करते रहता है, ठीक ही कहा गया है – अधजल गगरी छलकत जाए।

श्री गणेश करना (काम प्राम्भ करना) – मेरे दोस्त ने कुछ दिन पहले ही अपने दुकान का श्रीगणेश किया।

ऊंट के मुंह में जीरा (बहुत कम) – तुम बहुत बड़े पेटू हो। दो रोटीया तो तुम्हारे लिए ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

मुहावरे इन हिंदी लिस्ट

उल्लू सीधा करना (अपना काम निकालना) – आजकल अधिकतर दोस्त अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए रहते हैं।

नाकों चने चबवाना (परेशान करना) – शिवाजी ने अपनी कूटनीति से औरंगजेब को नाकों चने चबवा दिए थे।

नाक का बाल होना (अत्यंत प्यारा होना) – तुम तो अपने पिता के नाक के बाल हो।

आसमान के तारे तोड़ना (असंभव कार्य करना) – श्याम की सफलता, आसमान के तारे तोड़ने के समान है।

घास खोदना (व्यर्थ का काम करना) – एक छात्र के लिए पत्रिका में मन लगाना घास खोदने के समान है।

*******************

तिल का ताड़ करना (बढ़ा चढ़ा कर कहना) – मैंने उसे बस एक थप्पड़ मारा था लेकिन उसने अपनी मां से तिल का ताड़ बना कर कह दिया।

काला अक्षर भैंस बराबर (अज्ञानी के पास ज्ञान की बात) – मेरे लिए बांग्ला पुस्तक काला अक्षर भैंस बराबर है।

गुरु गुड़ चेला चीनी (बताने वाला से सीखने वाला तेज) – मैंने उसे व्यापर करने का तरीका बताया था, मैं तो साधारण आदमी ही रह गया लेकिन वह शहर का धनी व्यक्ति बन गया। सही कहा गया है – ‘गुरु गुड़ रह गए और चेला चीनी हो गया।’

मुंह में राम बगल में छुरी (पीठ पीछे बुराई) – आजकल के नेता मुंह में राम बगल में छुरी रखने वाले होते हैं।

अब-तब करना (बहाना करना) – अब तब करके तुम मुझे बहुत दिन से मुर्ख बना रहे हो।

Hindi Muhavare with Meaning

आग में घी डालना (क्रोध को भडक़ाना) – राम के पिता पहले से ही क्रुद्ध थे। माँ ने राम की शिकायत करके और भी आग में घी डाल दी।

आस्तीन का सांप (छिपा दुश्मन) –  मैंने तुम पर पूरा विश्वास किया, लेकिन तुम तो आस्तीन के सांप निकले।

 खून का घूंट पीना (क्रोध को दबा देना) –  आज साहब की डांट सुनकर मोहन खून के घूंट पीकर रह गया।

 गरम होना (गुस्सा आना) –  धैर्य रखो, गरम होने से काम बिगड़ जाएगा।

 जान लड़ा देना (कठिन परिश्रम करना) –  उसने परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए जान लड़ा दी है।

***************

 टेढ़ी खीर (कठिन कार्य) –  हिमालय पर चढ़ना सबके लिए टेढ़ी खीर है।

 हाथ साफ करना (पॉकेट मारी करना) –  मेले में कई बार जेबक़तरे अपना हाथ साफ कर लेते हैं।

 छक्का पंजा जानना (पेंच-पांच जानना) –  आजकल के सभी लोग छक्का पंजा जानते हैं।

पगड़ी उतारना (इज्जत लेना) –  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्रिकेट के खेल में हराकर उसकी पगड़ी उतार ली।

नौ दो ग्यारह होना (भाग जाना) –  चोर चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गया।

हिंदी मुहावरे (Hindi Muhavare)

नाक रखना (इज्जत रखना) –  राम ने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय की नाक रख ली।

सितारा चमकना (भाग्योदय होना) –  लॉटरी मिलते ही उसका सितारा चमक गया।

अपने पांव पर खड़ा होना (स्वाबलंबी होना) –  जब तक तुम अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे तब तक तुम वापस घर नहीं आना।

जान पर खेलना (अत्यधिक साहस करना) –  मैं बच्चों को आग से बचाने के लिए जान पर खेल गया।

कौड़ी का तीन होना (निकम्मा) –  नेता मंत्री पद से हटते ही कोड़ी के दिन हो जाते हैं।

*************

 आंखों का तारा (प्यारा होना) –  तुम अपने पिता के आंखों के तारे हो।

 गूलर का फूल होना (कभी दिखाई ना देना) –  तुम तो गूलर के फूल हो गए हो कभी दिखते ही नहीं हो।

 हाथ मलना (पछताना) –  समय बीत जाने के बाद हाथ मलते रह जाना पड़ता है।

आग उगलना (क्रोधित होना) – श्याम तुम्हारी हरकतें को देखकर आग उगलने लगा।

कान देना (ध्यान देना) – मीटिंग हॉल में तुम्हारी बातों पर किसी ने कान नहीं दिया।

मुहावरे और अर्थ उनके वाक्य

पीठ दिखाना (मैदान छोड़कर भाग जाना) – भारतीय सैनिक कभी भी पीठ दिखाना नहीं सिखे।

तलवे सहलाना (खुशामद करना) – कुछ लोग मंत्रियों के तलवे सहलाने में ही लगे रहते हैं।

सिर उठाना (विरोध करना) – पाकिस्तान भारत की कश्मीर नीति के विरोध में अभी भी सिर उठा रहा है।

जले पर नमक छिड़कना (और अधिक उकसाना) – हमारे कुछ नेताओं से पूछताछ करके संवाददाता जले पर नमक छिड़कते हैं।

सिक्का जमाना (प्रभाव डालना) – पूरी स्कूल में प्रथम स्थान लाकर तुमने तो अपना सिक्का जमा लिया।

*************

हिरण होना (भाग जाना) – शिक्षक को देखते ही सही बच्चे हिरण हो गए।

हाथ छोड़ना (मारना-पीटना) – किसी पर भी शीघ्रता से हाथ नहीं छोड़ना चाहिए नहीं तो उसका अंजाम बुरा भी हो सकता है।

पानी-पानी होना (लज्जित होना) – सबके सामने गिर जाने पर वह पानी पानी हो गया।

लोहे के चने चबाना (कठिन कार्य करना) – सीता के लिए अंग्रेजी सीखना लोहे के चने चबाने के समान हैं।

बाल बांका न होना (सुरक्षित रह जाना) –  कुएं में गिर जाने के बाद भी उसका बाल भी बांका ना हुआ।

****************

 सोने में सुगंध होना (गुण ही गुण) –  धन के साथ विद्वता सोने में सुगंध के समान है।

 आंखें खिलना (खुश होना) –  बेटे को आया देख मां की आंखें खिल गई।

 दूज का चांद होना (बहुत दिनों पर भेंट) –  गया जाने के बाद तुम तो दूज का चांद हो गए।

 अंत पाना (ठिकाना पा लेना) –  उस गंभीर व्यक्ति का कोई अंत नहीं पा सकता है।

 तीन तेरह होना (तितर बितर होना) –  पुलिस को देख कर चोर तीन-तरह हो गए।

*********************

 दांत दिखाना (घबरा जाना) – वीर पुरुष कठिनाइयों में भी कुत्ते की तरह दांत नहीं दिखाते हैं।

 होश उड़ना (अवाक् रह जाना) –  जेब से पैसे गायब जानकर उसके होश उड़ गए।

 अंगूठा दिखाना (टाल देना) –  काम हो जाने के बाद लोग अंगूठा दिखा देते हैं।

 सिर चढ़ाना (अधिक छूट देना) –  बच्चों को सिर नहीं चढ़ाना चाहिए।

 पत्थर पर दूब जमना (असंभव काम) –  मेरे लिए उर्दू सीखना पत्थर पर दूब जमने के समान है।

Hindi Muhavare aur Unke Arth

 धौंस जमाना (रोब दिखाना) –  बेकार की धाक जमाने से काम नहीं चलेगा प्रमाण दो।

 पौ-बारह होना (लाभ ही लाभ) –  अत्याधिक मूल्य बढ़ जाने के कारन व्यापारियों की पौ-बारह हैं।

 घी के दिए जलाना (खुशी मनाना) –  आजकल तो व्यापारी लोग अपने घर में घी के दिए जला रहे हैं।

 छाती पर सांप लोटना (ईस्या करना) –  मेरी सफलता को देखकर उसकी छाती पर सांप लोटने लगा।

नाक कटना (शर्मनाक) –  कारगिल युद्ध में पाकिस्तान की पराजय से उसकी नाक कट गई।

**************

 हाथों हाथ (जल्दी में) –  यह किताब हाथों हाथ बिक गयी।

 बांछें खिलना (अधिक प्रसन्न होना) –  प्रतियोगिता परीक्षा में पुत्र की सफलता सुनकर पिता की बांछें खिल गयी।

भानुमती का पिटारा (बिना मतलब की वस्तुएं) – यह मेरा बैग भानुमती का पिटारा नहीं है इसमें बहुत-सी उपयोगी वस्तुएं हैं।

पिल पड़ना (टूट पड़ना) – देखते ही देखते सभी बच्चे भोजन पर पिल पड़े।

मैदान मारना (विजय प्राप्त करना) – उसने आज कुश्ती में मैदान मार लिया।

*************

रंग लाना (रोनक बढ़ाना) – तुम्हारी गीतों ने आज तो रंग ही ला दिया।

मक्खी मारना (बेकार बैठे रहना) – पढ़ लिख कर भी वह आज भी मक्खी ही मार रहा है।

दांत खट्टे करना (बुरी तरह पराजित करना) – भारतीय सैनिकों ने आज तक सभी शत्रुओं के दांत ही खट्टे किये हैं।

कलेजा मुंह को आना (अधिक शोक होना) – उसकी पत्नी की मृत्यु के विषय में जानकर उसका कलेजा मुंह को आ गया।

सिर चढ़कर बोलना (पोल खुलना) – खूनी का अपराध सिर चढ़कर बोलता है।

***********

पाँव उखड़ना (पराजित होना) – आम चुनाव में कई दिग्गजों के पाँव उखड़ गए।

आंसू पीकर रह जाना (कष्ट सहकर रहना) – गरीब लोग दुख पड़ने पर आंसू पीकर आ जाते हैं।

पेट में चूहे कूदना (भूख लग जाना) – चार बजते ही बच्चों के पेट में चूहे कूदने लगते हैं।

बाजार गर्म होना (महंगाई) –  आजकल प्याज का बाजार गर्म है।

आंख दिखाना (धमकाना) –  आजकल के लड़के आंख दिखाने से नहीं डरते।

Muhavare with Meaning in Hindi

अंक भरना (स्नेह से लिपटा लेना) –  मैंने जैसे ही मां के पैर छुए मां ने मुझे अंक में भर लिया।

अंगारों पर लोटना (दुख सहना) –  अंगारों पर लौट कर ही कोई महान बन सकता है।

अंग-अंग टूटना (थकान के कारण दर्द) –  अत्यधिक काम करने के कारण आज मेरा अंग अंग टूट रहा है।

 घोड़े बेचकर सोना (बेफिक्र होना) –  आजकल कुछ विद्यार्थी पढ़ने के अलावा सिर्फ घोड़े बेच कर सोते हैं।

 गिरगिट की तरह रंग बदलना (तुरंत-तुरंत बात बदलना) –  तुम्हारा कोई भरोसा नहीं है तुम तो गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हो।

************

 गुदड़ी का लाल (गरीब के घर में गुणवान का पैदा होना) –  लाल बहादुर शास्त्री अपने वंश में सचमुच गुदड़ी के लाल थे।

 ना घर का ना घाट का (कहीं का नहीं) –  उसे ना तो घर में मेल है और ना बाहर में। इसीलिए तो वह न घर का है और ना घाट का है फिर कैसे जियें?

खेत रहना (वीर-गति पाना) –  राम जन्म-भूमि की स्वतंत्रता पाने के लिए हजारों राम-भक्त खेत रहे।

तूती बोलना (प्रभाव जमाना) – आजकल विश्व में धन की ही तूती बोल रही हैं।

सफेद झूठ (सरासर झूठ) – यह सफेद झूठ है की मैंने तुम्हे पीटा हैं।

*************

हथियार डाल देना (हार मान लेना) – भारत पाकिस्तान की लड़ाई में पाकिस्तान ने हथियार डाल दिए थे।

चार दिनों की चाँदनी (कुछ दिनों के लिए सुख) – इस शरीर का क्या ठिकाना? अभी तो जरा भक्ति कर लो। क्युकी चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात।

छप्पर फाड़कर देना (बिना मेहनत के देना) – ईस्वर जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता हैं।

आँखे बिछाना (प्रेम से स्वागत करना) –  अपने प्रिय नेता के आगमन के बारे में सुनकर ग्राम-वासियों ने आँखे बिछा दी।

 हवा से बातें करना (तेजू वेग वाला) –  बाबा भारती का घोड़ा हवा से बातें करता था।

 लोहा लेना (युद्ध करना) – महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के मैदान में मुगलों से डटकर लोहा लिया था।

Final Thoughts –

दोस्तों, इस सम्पूर्ण आर्टिकल में आपने मुहावरों (Muhavare in Hindi) के बारे में पढ़ा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें जरूर बताये।

आप यह हिंदी व्याकरण के भागों को भी पढ़े –



Leave a Comment