Human Rights Meaning in Hindi – ह्यूमन राइट्स का मतलब

Human Rights Meaning in Hindi

  • मानवाधिकार
  • मानव अधिकार

Human Rights Definition in Hindi –

मानव अधिकार मनुष्य की एक ऐसे जीवन की ओर बढ़ती हुई माँग पर आधारित है जिसमें मानव की अन्तर्निहित गरिमा एवं गुण का सम्मान हो तथा उसे संरक्षण प्रदान किया जा सके।

मानव अधिकारों को कभी-कभी मूल अधिकार भी कहा जाता है, क्योंकि ये वे अधिकार हैं जिन्हें किसी व्यवस्थापिका या कार्यपालिका के किसी कृत्य द्वारा छीना नहीं जा सकता है तथा प्रायः उनका उल्लेख संविधान में किया जाता है।

10 दिसम्बर, 1948 को संयुक्त राष्ट्र की सामान्य सभा (General Assembly of United Nations) द्वारा निम्न मानवाधिकार घोषित किये गये जिनके अनुसार विश्व समुदाय में उपस्थित प्रत्येक मानव के कुछ अधिकार हैं –

1 . स्वतंत्रता व सम्मान का अधिकार।

2 . इस घोषणा के अनुसार, मानव मात्र पर वे अधिकार, नस्ल, रंग, लिंगभेद, भाषा, धर्म व राजनैतिक, जन्म-राष्ट्र, अमीर-गरीब के भेदभाव के बिना लागू होंगे।

3 . सुरक्षित व मुक्त जीवन जीने का अधिकार।

4 . गुलाम न बनने का अधिकार।

5 . अत्याचार व अमानवीय व्यवहार न हो, उसका अधिकार। भारत में मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए तथा उपनियमों को लागू करने के लिए सितम्बर, 1993 में राष्ट्रपति द्वारा जारी किये गये अध्यादेश के अन्तर्गत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया।

इस अध्यादेश के बाद ‘मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1994 पारित किया गया। इस अधिनियम द्वारा राज्यों में मानवाधिकार आयोग तथा जिलों में मानवाधिकार न्यायालयों की स्थापना का प्रावधान किया गया है।

Also Read –

Leave a Comment