Future Perfect Tense in Hindi with Definition & Examples

Future Perfect Tense in Hindi – आज के इस आर्टिकल में हम Future Tense के तीसरे प्रकार Future Perfect Tense (फ्यूचर परफेक्ट टेंस) के बारे में हम पढ़ेंगे।

इस आर्टिकल से पहले हमने Future Imperfect Tense के बारे में पढ़ा था। जिसमे हमने बताया था की नेक्स्ट आर्टिकल में Future Perfect Tense के बारे में हम पढ़ेंगे इसीलिए अब Tense से जुड़े इस आर्टिकल में हम फ्यूचर परफेक्ट टेंस के बारे में पढ़ते हैं।

जिसमे हम इस टेंस का परिभाषा (Definition), पहचान, ट्रांसलेशन बनाने का नियम (Rules) और कुछ Examples आदि के बारे में हम पढ़ेंगे तो अब ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए Future Perfect Tense की पूरी जानकरी लेते हैं।

Future Perfect Tense in Hindi | फ्यूचर परफेक्ट टेंस इन हिंदी

Future Perfect Tense Definition in English – That form of a verb which shows that an action will be completed by a certain future time is said to be in the Future Perfect Tense.

Future Perfect Tense Definition in Hindi – Verb का वह रूप जो दिखाता हैं की कोई कार्य भविश्व में किसी निश्चित समय तक हो चुकेगा, उसे Future Perfect Tense में कहा जाता हैं।

पहचान – हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में चुकूँगा, चुकूँगी, चुकेंगे, चूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, या होगा, यी होगी, ये होंगे इत्यादि लगा रहता हैं।

अब हम फ्यूचर परफेक्ट टेंस का Examples और बनाने का Rules या Formula जानते हैं।

✅ Future Perfect Tense में I और We के साथ shall और बाकि सभी सब्जेक्ट्स के साथ will का प्रयोग किया जाता हैं।

1 . Affirmative Sentences Examples in Hindi and English

Rules / Formula – S + shall/will + have + v3 + O + other word.

Future Perfect Tense Examples Hindi to English –

मैं पढ़ चुकूँगा। – I shall have read.

हमलोग जा चूकेंगे। – We shall have gone.

तुम जा चुके होंगे। – You will have gone.

वह खा चुकेगा। – He will have eaten.

सीता गाना गा चुकेगी। – Sita will have sung a song.

तुम अपना पाठ सीख चूकोगे। – You will have learnt you lesson.

वह जा चूका होगा। – He will have gone.

राम खा चूका होगा। – Ram will have eaten.

आपलोग स्कूल आ चुके होंगे। – You will have come to school.

श्याम काम कर चूका होगा। – Shyam will have worked.

2 . Negative Sentences Examples in Hindi and English

Rules / Formula – S + shall/will + not + have + v3 + O + other word.

Future Perfect Tense Examples Hindi to English –

वह नहीं खा चुकेगा। – He will not have eaten.

लता नहीं गाना गा चुकी रहेगी। – Lata will not have sung a song.

तुम नहीं जा चुके रहोगे। – You will not have gone.

मैं नहीं आ चुकूँगा। – I shall not have come.

गणेश नहीं रो चुकेगा। – Ganesh will not have wept.

तुम नहीं काम कर चुके रहोगे। – You will not have done work.

मैं घर नहीं जा चूका रहूँगा। – I shall not have gone to house.

सचिन नहीं आ चूका रहेगा। – Sachin will not have come.

हमलोग नहीं खा चुके रहेंगे। – We shall not have eaten.

वे लोग स्कूल नहीं जा चुके रहेंगे। – They will not have gone to school.

3 . Interrogative Sentences Examples in Hindi and English

Rules / Formula – Shall/Will + S + have + v3 + O + other word.

Future Perfect Tense Examples Hindi to English –

क्या वह सो चुकेगा ? – Will he have slept?

क्या तुम मुझे भूल चुके रहोगे ? – Will you have forgotten?

क्या मैं जा चुकूँगा ? – Shall i have gone?

क्या हमलोग सो चुके रहेंगे ? – Shall We have slept?

क्या वह आ चुकी रहेगी ? – Will She have come?

क्या सीता गाना नहीं गा चुकेगी ? – Will Sita not have sung a song?

क्या राम नहीं जा चूका रहेगा ? – Will Ram not have gone?

क्या वह नहीं पढ़ चूका रहेगा ? – Will He not have read?

क्या गीता नहीं सो चुकी रहेगी ? – Will Gita not have slept?

क्या मैं घर नहीं जा चूका रहूँगा ? – Shall I not have gone to house?

Final Thoughts –

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Future Perfect Tense (फ्यूचर परफेक्ट टेंस) के बारे में पढ़ा।

जिसमे हमने इसका परिभाषा, रूल्स, उदाहारण आदि के बारे में जाना। आपको आज का यह आर्टिकल Future Perfect Tense in Hindi जरूर अच्छा लगा होगा।

आप हमारे द्वारा लिखे गए नीचे वाले आर्टिकल्स को पढ़ कर उनके बारे में जान सकते हैं। जिससे आपको Tense को समझने में बहुत हेल्प मिलेगी।

अब हम इस ब्लॉग HindiDeep.Com के नेक्स्ट आर्टिकल में Future Tense के आखिरी प्रकार Future Perfect Continuous Tense के बारे पढ़ेंगे।

All Types of Future Tense in Hindi

Leave a Comment